(141) 'हवन की सामग्री' के लिए एक शब्द क्या होगा?
(A) छवि
(B) हवि
(C) कुण्ड
(D) रवि
उत्तर- (B)
(142) पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा
(A) पति-पत्नी
(B) युग्म
(C) युगल
(D) दम्पती
उत्तर- (D)
(143) पत्र या प्रश्नादि के उत्तर की अपेक्षा करने वाला?
(A) उत्तरीय
(B) उत्तरायणी
(C) उत्तराधिकारी
(D) उत्तरापेक्षी
उत्तर- (D)
(144) किसी के प्रति उदारता एवं कृपापूर्वक किया जाने वाला व्यवहार?
(A) विग्रह
(B) निग्रह
(C) अवग्रह
(D) अनुग्रह
उत्तर- (D)
(145) हर काम को देर से करने वाला?
(A) दीर्घदर्शी
(B) अदूरदर्शी
(C) विलम्बी
(D) दीर्घसूत्री
उत्तर- (D)
(146) अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया के फ़लस्वरुप पद से नीचे उतरना?
(A) प्रोन्नति
(B) पदोन्नति
(C) पदावधि
(D) पदावनति
उत्तर- (D)
(147) वह स्त्री जिसे पति ने त्याग दिया हैं?
(A) कुलटा
(B) परकीया
(C) परित्यक्ता
(D) बाँझ
उत्तर- (C)
(148) अगोचर?
(A) जिसका अनुभव शरीर को न हो
(B) जिसका अनुभव ह्रदय को न हो
(C) जिसका अनुभव इंद्रियों को न हो
(D) जिसका अनुभव बुद्धि को न हो
उत्तर- (C)
(149) ममता कम बोलती है।
(A) समभाषी
(B) मृतभाषी
(C) मितभाषी
(D) मृदुभाषी
उत्तर- (C)
(150) अनुपम बहुत ध्यान से पुस्तक पढ़ रहा था।
(A) सरलता
(B) धैर्य
(C) तन्मयता
(D) धीरज
उत्तर- (C)
(151) ईश्वर को कोई आकार नहीं होता हैं?
(A) सरोकार
(B) साकार
(C) निराकार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
(152) भारतीयों की बुरी दशा देखकर गांधीजी का मन
द्रवित हो गया।
(A) दुर्व्यहार
(B) दीनता
(C) दुर्दशा
(D) दुर्दिन
उत्तर- (C)
(153) आँखों के सामने घटित घटना पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा।
(A) प्रत्यक्ष
(B) परोक्ष
(C) प्रारूपतः
(D) प्रत्येक
उत्तर- (A)
(154) आयु में बड़ा व्यक्ति?
(A) कनिष्ठ
(B) वरिष्ठ
(C) ज्येष्ठ
(D) पूजनीय
उत्तर- (C)
(155) दोपहर के समय शालू आराम कर रही थी।
(A) पूर्वाह्र
(B) मध्याह्र
(C) कालिग्रह
(D) अपराह्र
उत्तर- (B)
(156) वैभव को उस विद्यालय में इम्तिहान लेने वाला बनकर जाना है।
(A) विशेषज्ञ
(B) परीक्षक
(C) अध्यापक
(D) समन्वयक
उत्तर- (B)
(157) किसी विषय की पूरी छान-बीन करना?
(A) विवेचन
(B) विश्लेषण
(C) मीमांसा
(D) समीक्षा
उत्तर- (A)
(158) अन्तेवासी?
(A) अन्य स्थान पर रहने वाला
(B) अन्त तक रहने वाला
(C) गुरु के समीप रहने वाला शिष्य
(D) किसी विद्या को अंत तक पढ़ने वाला
उत्तर- (C)
(159) अंकेक्षक?
(A) आय-व्यय के आँकड़ों की जाँच करने वाला
(B) अंगरक्षकों
(C) अंकों के साथ खेलने वाला
(D) गणना करने वाला
उत्तर- (A)
(160) किसी संस्था के 25 वर्ष पूरे होने पर होने वाले
उत्सव के लिए शब्द हैं-
(A) हीरक जयंती
(B) रजत जयंती
(C) शताब्दी
(D) स्वर्ण जयंती
उत्तर- (B)